झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राजकीय विद्यालय कुम्हारों का बास में हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां

झुंझुनू, झुन्झुनूं जिले के सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हारों का बास में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ ममता यादव द्वारा की गई। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश पचार व विशिष्ट अतिथि राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय काजड़ा के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार नारनौलिया और उपसरपंच राकेश कुमार रहे। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों और अन्य प्रतिभाओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि भामाशाह सम्मान समारोह की श्रंखला में गांव के चिरंजीलाल लोवाड़िया, भोलाराम खाटीवाल, धर्मपाल गाँधी, प्रभु सिंह, प्यारेलाल चाहर, बजरंगलाल खाटीवाल, बलदेवाराम, चौथमल, ताराचंद हलवाई, राकेश कुमार, हेतराम, सुशील कुमार, भोमाराम, मोहर सिंह, होशियार सिंह, रोशन लाल, शिम्भुदयाल, दयानंद, चिरंजीलाल किठानियां, शेर सिंह आदि भामाशाहों का सम्मान किया। ग्रामीणों की ओर से कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रधानाचार्या ममता यादव, संस्था प्रधान माया शर्मा, मुख्य अतिथि महेश पचार व विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार का शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में नेताजी चिरंजीलाल, मुख्य अतिथि महेश पचार व धर्मपाल गाँधी सहित अन्य वक्ताओं ने क्षेत्र के लोगों से अपने बच्चों को राजकीय विद्यालयों में पढ़ाने का आह्वान किया। राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे ही इमानदारी से राष्ट्र और समाज की सेवा करेंगे। वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह में ग्रामीणों ने महिलाओं सहित बढ़ चढ़कर भाग लिया और विद्यालय विकास के लिए हमेशा सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में मौके पर ही ग्रामीणों ने तकरीबन बीस हजार की राशि का सहयोग किया। विद्यालय स्टाफ ने भी इक्यावन सौ रूपये का सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक महेन्द्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के जयप्रकाश कटेवा, कृष्ण कुमार, कमला, शर्मिला, मंजूलता महेंद्र शर्मा और गांव के टेकचंद सूबेदार, होशियार सिंह गांधी, तीजा देवी, चंद्रकला, प्रेम देवी सुनील गांधी, योगिता, कमला लोवाड़िया, सरिता, सुमन, मंजू, शकुंतला, शर्मिला, किरण देवी, विमला देवी, चंचल, सुमन देवी, रजवण देवी, सुनीता देवी, माहिर आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button