पिछले 2 दिनों से विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर कर्मी हड़ताल पर
आज जिला मुख्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी करके किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
झुंझुनू, पिछले 2 दिनों से विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर कर्मी हड़ताल पर थे। आज उन्होंने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करके जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कंप्यूटर कर्मियों का कहना था कि हम अपनी मांगों को लेकर पिछले 2 दिनों से हड़ताल पर थे आज इसी को लेकर हमारा यह विरोध प्रदर्शन है। हमारी प्रमुख मांग है कि विभिन्न विभागों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर्स को नियमित किया जाए। इसके साथ ही ₹7000 के अल्प मानदेय में हमें काम करना पड़ रहा है जिसमें परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। ड्यूटी करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर को कई किलोमीटर तक का सफर तय करके आना पड़ता है, पेट्रोल के दाम भी आसमान की ऊंचाइया छू रहे हैं ऐसे में हमारी मांग है कि हमारा मानदेय कम से कम ₹18000 किया जाए। वही कंप्यूटर कर्मियों का कहना था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों के बुढ़ापे की फिक्र तो कर ली लेकिन हमारी उन्होंने कोई भी फिक्र नहीं की। कोरोना काल में हमने लाशों के बीच भी ₹7000 जैसे अल्प मानदेय में काम किया है। ऐसी स्थिति में परिजन भी काम करवाने के पक्ष में नहीं थे लेकिन हमने माना कि यह राष्ट्रीय आपदा है इसलिए हम पीछे नहीं हटें इसके बावजूद भी सरकार द्वारा अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है।