जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक में बच्चों से जुड़े विभिन्न मसलों पर हुआ विचार-विमर्श
चूरू, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग चूरू की त्रैमासिक बैठक कलक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम गौतम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक स्कूल में चाइल्ड राइट्स क्लब के गठन, गुड टच बैड टच की ट्रेनिंग, 1098 वॉल पेंटिंग, गरिमा पेटी अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिए और बच्चों से संबंधित दिशा-निर्देशों की पालना के लिए कहा। बैठक में बाल कल्याण समिति के कार्यों, किशोर न्याय बोर्ड के कायोर्ं, पॉक्सो से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाने के निर्देश दिए। साथ ही ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक आयोजित करने हेतु चर्चा की गई एवं समस्त विकास अधिकारियों को इस संबंध में सक्रिय करने के लिए कहा गया।
बैठक में ज्वॉइण्ट एक्शन प्लान ’’एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ के तहत बच्चों से नशे का व्यापार ना कराने, ऎसी गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी नहीं होने देने पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए औषधि विभाग, पुलिस विभाग, नारकोटिक्स विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग को विशेष निर्देश दिए गए। बैठक में सम्प्रेक्षण गृह, बाल गृह तथा अन्य बाल देखरेख संस्थाओं तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला गया तथा संबंधित विभागों द्वारा अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने उपस्थित अधिकारियोंं का स्वागत किया और अब तक की प्रगति की जानकारी दी।
बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कमला देवी, सदस्य हरफूलसिंह पचार, मनोज सैनी, शर्मिला देवी तथा किशोर न्याय बोर्ड सदस्य लक्ष्मी चौहान, महिला अधिकारिता विभाग से सहायक निदेशक संजय कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सहायक निदेशक अरविन्द ओला, जिला बाल संरक्षण इकाई से सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भूंवाल, संरक्षण अधिकारी जावेद खान, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक मोहम्मद शमशाद अली, जिला परिषद् से सहायक विकास अधिकारी रामस्वरूप सिहाग, आबकारी विभाग से जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, श्रम विभाग से अमरसिंह, चाईल्ड लाईन समन्वयक पन्नेसिंह आदि ने भाग लिया तथा बाल संरक्षण मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किए।