झुंझुंनू, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा, जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड रामनारायण ढेवा व कामरेड रसीद अहमद ने आज जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर प्रसिद्ध लेखिका अरुंधती राय पर युएपीए के तहत गिरफ्तारी की कोशिश पर रोक लगाने की मांग की । ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार के इशारे पर 14 साल पुराने एक दिये गये भाषण के मामले में एल जी दिल्ली ने अरुंधती राय के खिलाफ मुकदमा चलाने की स्वीकृति देकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बोला है । भाकपा ( माले ) केंद्र सरकार के इस निरंकुश कदम पर राष्ट्रपति से पाबंदी लगाने की मांग करता है ।