चिराना बने थाना, संघर्ष समिति का किया गठन
चिराना, [मुकेश सैनी ] झुंझुनूं जिले में तीन नव सृजित थाने बन रहे हैं उनमें गोठड़ा थाना में चिराना ,बागोरिया की ढाणी ,पहाडिला, रामपुरा, लोहार्गल, देवीपुरा, मोहनवाड़ी, टोडपुरा,लोहरडा,किरोड़ी, नोहरा, गांवो को शामिल करने के विरोध में शिक्षाविद् प्रभाती लाल सैनी कि अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। नव सृजित गोठड़ा थाने में चिराना के आसपास करीब दर्जन भर पंचायतों को शामिल करने पर सभी लोगों अपनी अपनी राय दी। चिराना आस पास क्षेत्र में नया थाना बनाया जाए जिससे थाना सम्बंधित कार्य आसान हो सके। वर्तमान में उदयपुरवाटी थाने में जुड़े हुए हैं जो आर्थिक व समय के आधार पर सुविधाजनक है। गोठडा कि दुरी अधिक होने से परेशानी का कारण बन सकता है। वैसे इन गांवों के लिए चिराना या आसपास थाना बनाया जाता है तो हर दृष्टि से सुविधाजनक एवं आमजन के हित मे होगा। सभी ने इन गांवों को उदयपुरवाटी थाने से अलग नहीं किया जाने की मांग रखी। चिराना थाना बनाओं संघर्ष समिति का गठन किया गया। मामले को लेकर झुंझुनूं जिला कलेक्टर व एसपी झुंझुनूं को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत कराया जाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी ,टोडपुरा सरपंच भँवर सिंह धिंवा,लोहार्गल सरपंच जगमोहनसिंह शेखावत ,पहाडिला सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद सैनी , ,मोहनवाड़ी सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह शेखावत,रामपुरा सरपंच प्रतिनिधि प्रह्लाद सिंह , चिराना के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रभाती लाल सैनी, बाबूलाल सैनी चिराना ,शीशराम पहाडिला,श्रीराम जांगिड़,भरत सिंह शेखावत,द्वारका प्रसाद सैनी,एडवोकेट बजरंग सैनी,मदन पहाडिला ,पप्पू राम किरोड़ी, विष्णु स्वामी किरोड़ी नोहरा, राहुल सैनी ,अंकित, चेतन कुमावत चंद्रपाल सैनी योगेंद्र सिंह शेखावत आदि लोग मौजूद थे