ताजा खबरसीकर

ओमप्रकाश अग्रवाल ने प्लांट स्थापित कर अन्य लोगों को भी दिया रोजगार

राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019

सीकर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में कृषि उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019 शुरू की गई जिसके तहत पूंजीगत ब्याज एवं विद्युत प्रभार, सौर ऊर्जा अनुदान तथा राज्य के उत्पादों के घरेलू एवं निर्यात व्यापार को प्रोत्साहन दिये जाने के लिए भाड़ा अनुदान देने का प्रावधान है। योजनान्तर्गत गुणवत्तायुक्त उत्पादन, बाज़ार विकास, कौशल विकास आदि के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता भी दिये जाने का प्रावधान है। कृषक, कृषक उत्पादक संगठन एवं कृषि उद्योग तथा विपणन से जुड़े व्यक्ति,समूह,संस्था, प्रतिष्ठान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

सीकर जिला आज शिक्षा के साथ साथ कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में अग्रणी जिलों में से है और ये दोनो ही कार्य परस्पर एक दूसरे पर निर्भर है। सीकर के रहने वाले ओमप्रकाश अग्रवाल ने पशुओं के खाद्य उत्पाद खल का प्लांट लगाने की सोची ताकी किसानों से कच्चा माल लेकर उनको वाजिब दामों पर खल उपलब्ध कराई जा सके। ओमप्रकाश अग्रवाल को कृषि विभाग के अधिकारियों से जानकारी मिली की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में कृषि उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019 शुरू की गई। ओमप्रकाश अग्रवाल ने कृषि विभाग से सम्पूर्ण जानकारी लेकर इस योजना में आवेदन किया तथा इंडस्ट्रीयल एरिया सीकर में मैसर्स एमएस इंडस्ट्री की स्थापना कर खल प्रसंस्करण प्लांट की स्थापना की जिसके तहत उनको 16 लाख रुपए से ज्यादा का अनुदान राज्य सरकार से मिला। ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि वो आज अपने खल प्रसंस्करण प्लांट के माध्यम से 20 से ज्यादा लोगो को रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह कच्चा माल किसानों से लेते है और उनको वाजिब दामों पर खल बेचते है। ओमप्रकाश अग्रवाल ने कृषि उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019 शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button