सीकर, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत सीकर चुन्नीलाल भास्कर ने बताया कि ग्रीष्मकालीन ऋतु में पेयजल की सुचारू आपूर्ति एवं प्रबन्धन के लिए जिला स्तरीय नियत्रंण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि नियत्रंण कक्ष के प्रभारी अधिकारी कैलाश चन्द माली अधिशाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग खण्ड सीकर को नियुक्त किया गया है। जलापूर्ति से सम्बन्धित परिवेदनाओं के लिए नियत्रंण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01572-251153 एवं प्रभारी अधिकारी के मोबाईल नम्बर 8279108265 एवं 8003705407 पर सम्पर्क कर उपभोक्ता अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।