झुंझुनू की व्यस्ततम सड़क पर लगाया गया है पंडाल
प्रशासन की अनुमति और जन परेशानी को लेकर लोगों ने उठाए सवाल
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आक्रोश महा घेराव को लेकर पीरू सिंह सर्किल के पास सड़क पर पंडाल लगाकर सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर सड़क का रूट भी डायवर्ट किया गया है जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना तो पड रहा है ही लेकिन प्रशासन द्वारा अनुमति देने को लेकर भी लोगों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बीच सड़क पर राजनीतिक पार्टी को पंडाल लगाकर सभा की अनुमति दिए जाना अच्छी परिपाटी नहीं है। इससे लोगों को तो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ही साथ ही जिस स्थान पर पंडाल लगाया गया है यह परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मेन गेट के बिल्कुल बाहर लगा हुआ है। जिसके चलते विद्यार्थियों को तो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही कुछ दूरी पर ही रेलवे स्टेशन के पास जो मोड है वहां पर कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं। सड़क के बीच में डिवाइडर बनाया गया है उसके एक तरफ पंडाल लगाया गया है जिसके चलते सड़क के दूसरी तरफ यातायात का दबाव बढ़ गया है। जिस से गुजरने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि जनाक्रोश को लेकर भारतीय जनता पार्टी की यह सभा आयोजित की जा रही है यदि किसी तरीके से इसमें आक्रोश फैलता है तो बड़ा हादसा होने की संभावना भी बनी हुई है क्योंकि पास में ही पेट्रोल पंप स्थित है। सड़क पर पंडाल लगाने से सुबह से ही पुलिस कर्मियों को भी लोगों से काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है। वही पंडाल के दूसरी तरफ ही बैंक की शाखाएं और कार्यालय हैं इसके चलते भीड़ का दबाव दूसरी तरफ बढ़ना स्वाभाविक है। वही लोगों का यह भी कहना है कि आज एक राजनीतिक पार्टी को प्रशासन ने सड़क पर पंडाल लगाने की अनुमति दी है वैसे ही वर्तमान में यह चुनावी वर्ष है ऐसी स्थिति में दूसरी राजनीतिक पार्टियां भी प्रशासन से यहां पर सभा करने के लिए अनुमति मांगेंगी जिसके चलते आगे भी लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिला प्रशासन की दी गई अनुमति के विरोध में आम जनता की राय यहां से निकल कर सामने आ रही है।