आल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियन्स (एक्टू ) का जिला सम्मेलन संपन्न, पांच सदस्यीय संयोजन समिति का गठन,
चिङावा, आल इंडिया सेंट्रल कौंसिल आॅफ ट्रेड यूनियन्स झुंझुंनू का जिला सम्मेलन आज चिङावा किसान महासभा कार्यालय पर संपन्न हुआ । सम्मेलन स्थल का नामकरण राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के दिवंगत साथी कामरेड सत्यवीर सिंह दोचानिया के नाम पर सत्यवीर नगर, कामरेड दयाराम वर्मा हाॅल रखा गया । सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड बहादुर मल ढेवा के बास ने की । सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी )के जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि देश में सत्ता के बल पर कार्पोरेट द्वारा मजदूरों किसानों की असीम लूट जारी है 44 श्रम कानून रद्द कर चार श्रम संहिता कानून लाकर मजदूरों के ट्रेड यूनियन कानून पर हमला बोला है जिसके खिलाफ संघर्ष तेज करना होगा । अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा ने कहा कि फासीवादी सत्ता के द्वारा कार्पोरेट लूट के संरक्षण के खिलाफ किसानों मजदूरों को एकताबद्ध होकर संघर्ष तेज करना होगा । राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड राजबीर कुलङिया ने निर्माण मजदूरों की राज्य सरकार द्वारा शुभ शक्ति योजना बंद करने की आलोचना करते हुए उस योजना को बिना शर्त तुरंत चालु करने की मांग की । सम्मेलन को कामरेड रतीराम राव, कामरेड प्रेम सिंह नेहरा, कुलदीप सैनी, मोहित सैनी सहित कई साथियों ने संबोधित किया । सम्मेलन में राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन की 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया । जिला अध्यक्ष कामरेड मनफूल सिंह रायपुर जाटान व जिला महामंत्री कामरेड शीशराम गोठवाल बख्तावरपुरा को बनाया गया । सदस्य क्रमशः कामरेड गिरधारीलाल, कामरेड बहादुर मल,कामरेड दिनेश कुमार कुमावत जसरापुर,कामरेड कृष्ण कुमार वर्मा मोरवा, कामरेड धर्मपाल सिंह ठिंचौली, कामरेड राकेश कुमार वर्मा चिङावा, कामरेड नरेश कुमार, ब्रह्मानंद कुलोठ खुर्द व कामरेड बंटी पिलानी चुने गये । सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपमान करने की कङी निंदा करते हुए इस्तीफा देने की मांग की । सम्मेलन में पांच सदस्यीय एक्टू की जिला संयोजन समिति का गठन किया । एक्टू की जिला संयोजन समिति में कामरेड मनफूल सिंह को जिला संयोजक व क्रमशः कामरेड शीशराम गोठवाल व कामरेड कृष्ण कुमार वर्मा मोरवा को सह संयोजक बनाया गया । सदस्य क्रमशः कामरेड दिनेश कुमावत व बहादुर मल को बनाया गया । निर्माण मजदूरों की मांगों को लेकर 26 दिसंबर को श्रम कल्याण अधिकारी के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जावेगा । निर्माण मजदूर संगठन के एक हजार सदस्य बनाये जाएंगे । सम्मेलन संपन्न होने के बाद बाबासाहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर थानाध्यक्ष थाना चिङावा को राष्ट्रपति के नाम गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया ।