चुरूताजा खबर

भांकरोटा अग्निकांड मामला,रतनगढ़ क्षेत्र के IAS करणी सिंह राठौड़ की मौत

आज पैतृक गांव पहुँचा IAS का शव,

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड हादसे में रतनगढ़ के रिटायर्ड IAS करणी सिंह राठौड़ की मौत हो गई थी, जयपुर में बेटी के DNA से करणी सिंह राठौड़ के शव की पुष्टि हुई.थी। शव की पुष्टि के बाद जयपुर से आज शव राजलदेसर के गांव लूणासर में लाया गया। जहाँ शव आने को सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उनके अंतिम संस्कार में पहुंची,पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, सरपंच दिव्या राठौड़, आईपीएस केसर सिंह परिहार व सरपंच जगजीत सिंह सहित सैंकड़ो लोगो ने अंत्येष्टि में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रतनगढ़ पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने करणी सिंह को लेकर कहां यह हादसा बड़ा ही दुखद है हमेशा मुझे छोटे भाई के रूप में 90 के दशक से साथ रखा । अपने राजकीय कार्यकाल में बहुत कठोर निर्णय लेते थे जनता के कलक्टर के रूप में प्रसिद्ध थे। आपको बता दे की भांकरोटा अग्निकांड में करनी सिंह की कार जल गई थी और हृदयविदारक हादसे के बाद FSL जांच कराई गई जिसमें इनके निधन की पुष्टि हुई है,

करणी सिंह राजस्थान विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, श्री गंगानगर और अजमेर में कलेक्टर आबकारी आयुक्त और राजस्थान फाइनेंशियल कॉरपोरेशन में सीएमडी जैसे अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। गौरतलब है कि जयपुर में 20 दिसंबर को भीषण सड़क हादसा देखने को मिला था। इस हादसे में अबतक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक शख्स की पहचान पूर्व आईएएस अधिकारी करणी सिंह के रूप में की गई है। दरअसल यहां टैंकर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर के बाद एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया था। देखते ही देखते आग करीब एक किलोमीटर के इलाके तक फैल गई। इस हादसे की चपेट में 40 वाहन आ गए और पूरे इलाके में आग फैल गया। इस दौरान जोरदार धमाके भी हुए। इस हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि इस हादसे में मरने वालों में एक शख्स पूर्व आईएएस करणी सिंह राठौड़ भी थे।

Related Articles

Back to top button