![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2024/09/jhhh-780x470.jpg)
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड संख्या 23 के पार्षद लालचंद प्रजापत द्वारा नगरपालिका प्रशासन की अनियमिता के खिलाफ दिया जा रहा धरना रविवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। पांच दिनों से चल रहे धरने के बाद भी पालिका प्रशासन द्वारा समस्या समाधान के प्रति ध्यान नहीं देने पर वार्डवासियों द्वारा धरना स्थल पर रविवार को काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। पार्षद पार्षद प्रजापत ने बताया कि रतनगढ़ के वार्ड संख्या 23 में सफाई एवं लाईट व्यवस्था के साथ-साथ शहर के अन्य क्षेत्रों की सफाई व रोशनी व्यवस्था को दुरूस्त करने सहित कई मांगों का उल्लेख करते हुए समस्या समाधान की मांग पालिका प्रशासन से गत दिनों ज्ञापन देकर की थी। इस अवसर पर रामावतार मलिंडा, ओमप्रकाश रूहिया, पारस प्रजापत, दीपचंद खठौड़, महावीरप्रसाद, इंद्रचंद प्रजापत, सांवरमल मंडार, ताराचंद माहिच, गोपाल मलिंडा, संदीप प्रजापत, जितेंद्रकुमार आलरिया, मनोज मेघवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।