श्रीतालवाले बालाजी मंदिर से उपखंड मुख्यालय तक निकली रैली
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के आह्वान पर गुरुवार की शाम रतनगढ़ में आक्रोश रैली निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने उक्त आक्रोश रैली तिरूपति बालाजी मंदिर में बीफ व चर्बी मिले घी प्रकरण के संबंध में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आयोजित की थी। कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा अधिग्रहित मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करवाने तथा मंदिरों की आय सनातन समाज के हितों में काम लिए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। रतनगढ़ के श्रीतालवाले बालाजी मंदिर से आक्रोश रैली रवाना हुई, जो उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए उपखंड मुख्यालय पर धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि तिरूपति बालाजी प्रकरण सनातन धर्म के लोगों को आघात पहुंचाने वाला है। आक्रोश रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दिया। रैली में शामिल लोग हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए अपना आक्रोश प्रकट किया।