भोपा व बंजारा बस्ती में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] ग्राम पंचायत खाचरियावास के वार्ड नं 2 रुलाना रोड स्थित भोपा व बंजारा बस्ती में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत बुधवार को पेयजल सप्लाई लाइन डाली गई जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामवासी रमेश कुमार मीणा का कहना है कि इस जगह ग्राम पंचायत ने आवासीय पट्टे जारी किए थे। जिस पर लोगों ने अपने-अपने प्लॉट पर तारबंदी कर सुरक्षा कर ली थी परंतु कुछ सालों से बाहर से आए हुए भोपा व बंजारा जाति के लोगों ने इन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन हैं। पिछले एक महीने पूर्व भी अवैध निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ने विरोध दर्ज करवाया था एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया था। अब आज उसी जगह अवैध रूप से कब्जा किए हुए इन लोगों को जलदाय विभाग व ग्राम पंचायत मिलकर महज एक आधार कार्ड की प्रति लेकर पेयजल नल कनेक्शन दे रही है जो कि पट्टाधारक भूमि मालिकों के साथ सरासर अन्याय हैं। इस अवैध नल कनेक्शन को नहीं रोका गया तो ग्रामवासी आंदोलन करेंगे।