ताजा खबरसीकर

पुलिस की मौजूदगी में कृषि भूमि से कब्जा हटाया

ग्राम पंचायत चैनपुरा के ग्राम रामजीपुरा में

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] ग्राम पंचायत चैनपुरा के ग्राम रामजीपुरा में एक कृषि भूमि से बरसों पुराना कब्जा पुलिस इमदाद के द्वारा बुधवार को हटाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रामजीपुरा के गोपीनाथ मंदिर की कृषि भूमि पर कुछ लोगों ने बरसों से खेतीबाड़ी का काम कर कब्जा कर रखा था जिस पर करीब 40 साल से कृषि भूमि को लेकर उच्चतम न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। उच्चतम न्यायालय ने कृषि भूमि पर मंदिर माफी के नाम फैसला दे दिया जिस पर बुधवार को दांतारामगढ़ तहसीलदार विपुल चौधरी, थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा पुलिस इमदाद लेकर मौके पर पहुंचे और कृषि भूमि पर व्याप्त कब्जे को हटवाया। इस दौरान कृषि भूमि पर कब्जेदार रहे लोगों व महिलाओं ने विरोध भी जताया। भारी गहमागहमी के बीच कब्जेदारों से भूमि को मुक्त करवाकर जमीन को मंदिर मूर्ति को सौंपा गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अमले के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button