झुंझुनूताजा खबर

जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन कराया, अस्पताल में हाइजेनिक बेबी किट वितरित किए

झुंझुनू, महावीर इंटरनेशन सनराइज की ओर से गुरूवार को इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन और राजकीय बीडीके अस्पताल में निशुल्क हाइजेनिक बेबी किट वितरित किए गएफ। महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र के पदाधिकारी वीर डॉ एसके भार्गव के सौजन्य से स्वर्गीय कुशान भार्गव की स्मृति में इंदिरा रसोई नगर परिषद में 101 जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन कराया गया। इससे पूर्व स्वर्गीय कुशान भार्गव को संस्थान की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं सेवाकार्य की इसी कडी में स्वर्गीय निरंजन लाल केडिया परिवार के ओर से नवजात शिशुओ को भगवान दास खेतान अस्पताल की जनाना विंग में नवजात शिशुओं को हाइजेनिक बेबी किट वितरित किए गए प्रत्येक किट में बच्चों के आठ शुद्ध कपड़ो का किट वितरित प्रसतूओं को वितरित किए गए। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष वीर राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक वीर डॉ एसएन शुक्ला वीर डॉ एसके भार्गव डॉ सुजाता महलावत सचिव वीर विवेक शर्मा आलोक गौड वीर शिवप्रसाद महर्षि वीर देवेंद्र कुमार गौड़ वीर रफीक अहमद विपुल भार्गव सौर्य भार्गव वीर नवाब अली वीर लोकेश कुमार वीर अजय कुमार वीर महेश कुमार मुंड वीर विजेंद्र शर्मा वीर विकास शुक्ला वीर इकराज कुरैशी वीर आलोक गौड़ श्यामसुन्दर जालान डा उम्मेद सिंह शेखावत देवेन्द्र गौड़ शिव प्रसाद महर्षि सहित काफी संख्या में सस्थान के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button