झुंझुनूं, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना के सफल क्रियान्वयन और और बेहतर प्रबंधन में जिले को प्रदेश में दूसरी रैंकिंग मिली है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि जिले में 148 संस्थानों की 8 एक्टिविटी में यह रैंकिंग जारी हुई हैं जिसके तहत 11840 में से 8188 प्राप्तांक के साथ बीकानेर जिले के बाद प्रतापगढ़ के समान दूसरी रैंक मिली है। डॉ डाँगी ने बताया कि जिला औषधि भंडार के डीपीसी और नॉडल अधिकारी डॉ जितेन्द्र सिंह व उनके स्टॉफ द्वारा योजना का क्रियान्वयन बेहतरीन तरीके से सम्पादित किया जा रहा। उन्होंने सभी सम्बंधित स्टॉफ को सेकेंड पोजिशन के लिए बधाई दी।