Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – ओला लगातार चौथी बार विधानसभा पहुंचे तो सूरजगढ़ में पूर्व विधायक ने पूर्व सांसद को हराया

पिलानी से पितराम तो खेतड़ी से धर्मपाल भी पहुंचे विधानसभा

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। वहीं उन्होंने इस मिथक को भी तोड़ दिया कि प्रदेश में तीन दशक से जो परिवहन मंत्री के पद पर रहा है, वह अगला चुनाव नही जीत पाया है। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी निषित उर्फ़ बबलू चौधरी को 28863 वोटो से हराया। ओला को 86798 बबलू को 57935 व निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू को 42407 वोट मिले। वही बात सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां से पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने पूर्व सांसद रही संतोष अहलावत को हराया। कांग्रेस के श्रवण कुमार 37414 मतो से विजयी हुए, जिनको कुल 115684 मत मिले। भारतीय जनता पार्टी कीे संतोष अहलावत को 78270 मत मिले। वही पिलानी विधानसभा क्षेत्र से इडियन नेशनल कांग्रेस के पितराम सिंह काला 14845 मतो से विजयी हुए, जिनको कुल 72835 मत मिले।भारतीय जनता पार्टी के राजेश कुमार दहिया को 57990, निर्दलीय कैलाश मेघवाल को 35575 मत मिले। बात खेतड़ी की करे तो भारतीय जनता पार्टी के धर्मपाल 9114 मतो से विजयी हुए, जिनको 70597 मत प्राप्त हुए। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस की मनीषा को 27981, बहुजन समाज पार्टी केे मनोज घुमरिया को 61483 मत मिले। वही समाचार लिखे जाने तक उदयपुरवाटी पर पुनः मतगणना जारी थी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button