झुंझुनूशिक्षा

प्रतिभा ने 94.20 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर लहराया परचम

नेशनल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय झांझा की छात्रा ने

बुहाना [सुरेंद्र डैला] उपखंड पर संचालित नेशनल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय झांझा ने क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं के दम पर अपने विद्यालय का लोहा मनवा लिया है। संस्था प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया प्रतिभा पुत्री योगेंदर निवासी भूरीवास ने कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में 94.20{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है। द्वितीय स्थान पर अंजली कवर पुत्री विक्रम सिंह ठोठी न 91.40 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में खुशियां मना कर बच्चों को फूल की माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया व उन्हें मिठाई खिलाई। संस्था के चेयरमैन रघुवीर सिंह यादव ने सभी बच्चों को इसी तरह आगे बढ़ते रहने की कामना की तथा स्कूल व्यवस्थापक अजय कुमार यादव व निदेशक जितेंद्र यादव ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button