सामुदायिक बाल सभा का कार्यक्रम आयोजित
चिराना, [ मुकेश सैनी ] क्षेत्र के रुघनाथपुरा ग्राम की सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सामुदायिक बाल सभा का कार्यक्रम संबलन अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र विक्रम सिंह ने की। आयोज्य बालसभा को संबोधित करते हुए डॉ कुमावत ने कहा कि शिक्षा एक पेड़ है जो दिल में उगता है दिमाग में पलता है और वाणी रूप में फल देता है। हमे इन अल्फाजों को बनाए रखने के लिए शिक्षा पाकर अपनी पहचान बताए रखनी होगी और संस्कारित रहकर शिक्षित होने का परिचय देते है तो पढ़ा लिखा होना माना जाएगा। उन्होंने कहा ये बाल सभा विद्यार्थियों के समग्र विकास लिए ही चलाई गई है लिहाजा हर छात्र छात्राओं को इसमें पार्टिसिपेट करना चाहिए ताकि विद्यार्थी जीवन में कुछ निखार आ सके। इस बाल सभा में अध्यापिका मोनिका द्वारा वाक्य पुनरावर्ती प्रतियोगिता रखी गई जिसमें निकिता प्रथम,चिंटू व योगेश क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे जिनको 27फरवरी को होने वाली प्रतिभा सम्मान समारोह में डॉ राजेंद्र कुमावत द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त म्यूजिक चेयर, कबड्डी ,कविता पाठ, स्लोगन प्रेजेंटेशन व देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर जगदीश गढ़वाल, विक्रमसिंह डारा,सिकंदरअली, जगदीश सैनी,अनुपमा, कोशल्या व संतोष सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।