चुरूताजा खबरशिक्षा

बीसलान विद्यालय के क्रमोन्नत होने पर समस्त ग्रामीणों द्वारा लाखों का जन सहयोग

चूरू, राउमावि बीसलान के प्रांगण में हुए कार्यक्रम में विद्यालय के उच्च माध्यमिक के रूप में क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों ने विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए सहयोग करने का संकल्प लिया।

प्रधानाध्यापक प्रदीप  श्योराण ने बताया कि विद्यालय स्टाफ के प्रोत्साहन से ग्रामीणों द्वारा कमेटी गठित करके सामूहिक जनसहयोग हेतु अभियान चलया गया जिसमें  2 लाख 60 हजार रुपये की राशि ग्रामीणों द्वारा विद्यालय परिवार को प्रदान की गई। इस राशि का उपयोग मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में प्रस्ताव भेजकर किया जयेगा। विदित है कि इस योजना में जन सहयोग व सरकार का योगदान 40 ः 60 होता है, जिससे विद्यालय को लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए की राशि प्राप्त होगी। इस दौरान प्रताप पूनिया, जयसिंह पूनिया, गुलाबराय शर्मा, रवि शर्मा, लीलूराम, रिछपाल पूनिया, सूरजभान, भानसिंह, चिरंजीलाल आदि व विद्यालय स्टाफ में पवन पूनिया व विकास सिंहमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button