चुरूताजा खबर

निकायों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें अधिकारी  – सिहाग

जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों एवं नगर निकाय अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- योजनाओं को मिले आमजन को समुचित लाभ

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि कमिश्नर एवं अधिशाषी अधिकारी अपने-अपने नगर निकायों की सामान्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ बारिश के सीजन के मध्येनजर विशेष ध्यान देकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें ताकि शहरी क्षेत्रों में अनावश्यक पानी एकत्र होने जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।

जिला कलक्टर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नगर निकाय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट सहित जिले के उपखंड अधिकारी एवं अन्य संबंधित डीएलओ भी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी पंद्रह दिन में नाले-नालियों की सफाई, गिनाणियों को खाली करवाना, मोटर-पंप समेत सभी आवश्यक उपकरणों को दुरुस्त कराने जैसे काम कर लें ताकि मानसून के दौरान दिक्कत पैदा नहीं हो। इस दौरान उन्होंने शहरों की सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, टेंडर आदि की समीक्षा की और कहा कि टेंडर में सारे बिंदू समुचित ढंग से शामिल करें ताकि फर्म ठीक से काम करें और सफाई व्यवस्था का समुचित लाभ आमजन को मिले। उन्होंने चूरू एसडीएम और नगर परिषद एक्सईएन से कहा कि गाजसर गिनाणी एसटीपी पर सभी मोटरें सुचारू रहें, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने चूरू नगर परिषद एक्सईएन से कहा कि अमृत योजना  में पार्क के रखरखाव नहीं कर रही फर्म पर पैनल्टी लगाएं।

उन्होेंने उपखंड अधिकारियों से कहा कि वे निकायों की व्यवस्थाओं को समुचित ढंग से मॉनीटर करें और यह भी सुनिश्चित करें कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को मिले। उन्होेंने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान यह देखें कि मरीजों को कहीं बाहर से दवा तो नहीं खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार भत्ते के लाभार्थियों से दफ्तरों में इस तरह से काम लें कि उनका भरपूर उपयोग हो और उन्हें कामकाज का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी मिले। जो अभ्यर्थी दफ्तरों में काम नहीं कर रहे हैं, उनके बारे में सही रिपोर्ट भेजें। शहरी रोजगार गारंटी योजना में उपयोगी एवं रचनात्मक कार्यों को शामिल करें।

इस दौरान इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास योजना  शहरी, नेशनल अरबन लाइवली हुड मिशन, अमृत योजना, आरयूआईडीपी प्रोजेक्ट, ड्रेनेज, सीवरेज, पालनहार व अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर निर्देश दिए गए।

बैठक में एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, चूरू एसडीएम सत्यनारायण सुथार, सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणियां, राजगढ़ एसडीएम पंकज गढ़वाल, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, सरदारशहर एसडीएम पवन कुमार, तारानगर एसडीएम प्रभजोत सिंह, सानिवि एसई शिशुपाल सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button