झुंझुनूताजा खबर

आमजन ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूक हों, इसलिए जेपी जानू पार्क में बनेगा ट्रेफिक पार्क

पार्क में लोगाें को मिल सकेगी ट्रेफिक नियमों की जानकारी

झुंझुनूं, जिला प्रशासन जिले में ट्रेफिक नियमों की पालना के लिए काफी गंभीर नजर आ रहा है। नियमों की पालना करवाने में सख्ती के साथ-साथ आम लोगों में स्वेच्छा से ट्रेफिक नियमों का पालन करने की जागरूकता पैदा करने की दिशा में भी लगातार प्रयास कर रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में भी शहीद कर्नल जे.पी. जानू पार्क में  ट्रैफिक पार्क बनाने की घोषणा की थी। जिसकी अनुपालना में जिला प्रशासन जुट गया है। इस संबंध में जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी डॉ. मक्खन लाल जांगिड़ ने कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी को इस पार्क के निर्माण को अतिशीघ्र तथा गुणवतापूर्ण कार्य करने के लिए निर्देशित किया। डॉ.जांगिड़ ने बताया कि इस पार्क में इंटरलोकिंग, फूटपाथ निर्माण के साथ-साथ दोनों तरफ यातायात नियमों तथा चिन्हों की जानकारी देने वाले साईन बोर्ड लगाये जायेंगे। इससे आमजन को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी। पार्क में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी। डॉ. जांगिड़ ने विश्वास व्यक्त किया कि इस पार्क के निर्माण पर यह सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगा।

Related Articles

Back to top button