जनसुनवाई में कुल प्राप्त प्रकरण 426, निस्तारण 308 और 121 प्रकरण शेष लंबित
जिला कलेक्टर ने गोकुलपुरा ग्राम पंचायत में की जनसुनवाई
नगर सुधार न्यास कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
सीकर, राज्य सरकार द्वारा आमजन को संवदेनशील, जवाबदेह, पारदर्शिता के साथ जन समस्याओं का निस्तारण करने के लिए मुख्य सचिव के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले की 375 ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई आयोजित की गई। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में कुल प्राप्त 426 प्रकरण प्राप्त हुए है जिनमें 308 निस्तारण किया गया और 121 प्रकरण शेष लंबित रहे है जो राजस्थान संपर्क पोर्टल पर निस्तारण करना प्रक्रियाधीन है। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने गुरूवार को गोकुलपुरा ग्राम पंचायत में जनसुनवाई कार्यक्रम का निरीक्षण कर आमजन के अभाव—अभियोग सुनें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण कर परिवादियों को राहत देना सुनिश्चत करें। उन्होंने निर्देशित किया कि असंतुष्ट परिवादियों को ग्राम पंचायत में बुलाकर उनसें बात करें और प्रयास यह रहे कि परिवादी अपनी समस्या के निदान से संतुष्ट होवे। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के 280 परिवारों के लंबित पंजीयन कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने इसके बाद नगर सुधार न्यास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभियांत्रिकी, भूमि अवाप्ति, राजस्व, लेखाशाखा, संस्थापन व विधि शाखा सहित सभी अनुभागों का निरीक्षण कर संपादित किए जा रहे कार्यो की जानकरी ली। जिला कलेक्टर ने लाभार्थी महिला को अपने हाथों से आवासीय भूमि का पट्टा भी वितरित किया। उन्होंने यूआईटी सचिव राजपाल यादव को निर्देश दिए कि नगर सुधार न्यास छोटी जमीनों के लिए कार्ययोजना बनाकर राज्य सरकार व यूआईटी से अप्रूवल करवाकर नगर नियोजक विभाग जयपुर को भिजवाने के साथ ही खुली निलामी करने की कार्यवाही करें जिससे न्यास की आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने स्वीकृत 7 कार्यो के कार्यादेश शीध्र जारी करने के साथ ही शहर के झुंझुनू रोड़, फतेहपुर रोड़, जयपुर रोड़, लोसल रोड़, रामू का बास, बगीया तिराहा सहित मुख्य चौराहों पर जहां से यूआईटी की सीमा शुरू हो वहां के प्रवेश स्थल पर स्वागत द्वार बीओटी मोड पर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र धर्मेन्द्र कुमार शर्मा व उपखण्ड़ अधिकारी सीकर गरिमा लाटा मौजूद रहे।