व्हाट्सएप कॉल कर युवक की फोटो को किया एडिटिंग, एडिट फोटो को इंटरनेट पर वायरल करने की दी धमकी
रतनगढ़ निवासी युवक ने लगाई थाना में गुहार, लिखित शिकायत देकर पुलिस को बताई युवक ने आपबीती
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सोशल मीडिया पर एक युवती द्वारा कॉल कर दोस्ती करने तथा बात नहीं बनने पर युवक को साइबर क्राइम का नाम लेकर डराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शहर के वार्ड संख्या 40 निवासी युवक ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। युवक द्वारा दी गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि उसके पास व्हाट्सएप पर एक कॉल आया, जिसमें एक युवती निवस्त्र थी, जिस पर उसने कॉल को कट कर दिया। लेकिन बाद में दूसरे नंबरों से उसके पास उसकी एडिट की गई फोटो किसी युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में आने लगी। इन लोगों ने पहले तो इन एडिट की गई फोटो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी और उसके बाद साइबर क्राइम का सहारा लेकर डराने लगे। इन लोगों की हरकतों से परेशान होकर युवक पुलिस थाना पहुंचा तथा लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिले की तारानगर तहसील के एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर इतना ब्लैकमेल किया की युवक ने तीन बार सुसाइड करने का प्रयास तक कर लिया। मामला दर्ज कराने के बाद चूरू पुलिस ने साइबर टीम की सहायता से आरोपी एक युवती को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।