झुंझुनूताजा खबर

जिले के 12 गांव में पुनः आयोजित होगा बाल आधार नामांकन शिविर

संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया

झुंझुनूं, राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित जिले के 12 गांव में 10-12 को बाल आधार नामांकन शिविरो का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में 0-5 वर्ष के वंचित रहे बच्चों का आधार नामांकन का कार्य किया जायेगा।संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि यह शिविर चिड़ावा ब्लॉक के निजामपुरा, सूरजगढ़ के राजीवपुरा, बुहाना के भोपालपूरा, चूडिना,सहड का बास, मंडावा के खलासी,झुंझुनूं के दीपलवास् व अम्बेडकर नगर, सूरजगढ़ के भुदनपुरा, पारस नगर, हनूत पूरा, फतेपुरा में आयोजित होंगे।

Related Articles

Back to top button