चुरूताजा खबर

नंदीशाला में जनसहभागिता से होगी गौवंश की बेहतर देखभाल – सत्यानी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, विधायक पूसाराम गोदारा, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, भामाशाह शुभकरण वैद्य ने रविवार को जिले के रतनगढ़ मुख्यालय पर प्रदेश सरकार की ब्लॉक नंदीशाला जन सहभागिता योजनान्तर्गत निर्मित नंदीशाला में गौसेवा वाहन व गौ आवास का लोकार्पण किया। बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने विश्वास जताया कि जनसहभागिता व प्रदेश सरकार की योजनाओं के समन्वय से गौवंश की समुचित देखभाल होगी तथा निराश्रित गोवंश को सहारा मिलेगा। जनसहभागिता से सरकार की योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन होकर उनका उद्देश्य पूर्ण हो जाता है। हम सभी को गौवंश की सेवा व सुरक्षा के पुनीत काम के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पशु से मनुष्य घायल हो चाहे मनुष्य से पशु घायल हो, यह स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। कोई भी पशुपालक अपने गोवंश को बेसहारा न छोड़ें। पशुओं की अच्छी देखरेख हो व उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, इसके लिए पशुपालक अपने गोवंश को किसी गौशाला समिति को सुपुर्द करें। किसी प्रकार की परेशानी होने पर पशुपालन विभाग व जिला प्रशासन को अवगत करवाएं। जिला प्रशासन उनकी परेशानियों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है।

सत्यानी ने कहा कि रतनगढ़ नागरिक परिषद के सहयोग से निर्मित नंदीशाला में निराश्रित गोवंश संधारित होने से उनकी उचित देखभाल हो सकेगी। वहीं निराश्रित पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा। विधायक पूसाराम गोदारा ने कहा कि सरकार व जन सहयोग से योजनाओं का क्रियान्वयन आसान हो जाता है। नंदीशाला के निर्माण में सहभागिता रखने वाले सभी प्रबुद्धजन सम्माननीय हैं तथा उनके समर्पण भाव से पुण्य कामों में लगी हुई पूंजी से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का सहयोग हमेशा मिलता है तथा जिले का संवेदनशील प्रशासन विकास कार्यों के लिए तत्पर रहता है। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा आमजन की सेवा की भावना के साथ नियमित मॉनिटरिंग की जाती है। गोदारा ने कहा कि नंदीशाला के निर्माण से निराश्रित पशुओं के कारण होने वाली जन-धन की हानि से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नंदीशाला में गोवंश के संधारण व देखभाल में औपचारिकता नहीं हो। सरकार के उद्देश्य की शत-प्रतिशत पूर्ति हो तथा मानवता की सेवा हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि अच्छे काम की सराहना हो तथा जनसहभागिता से मानवता व प्रकृति की सेवा के कायोर्ं को प्राथमिकता मिले। प्रकृति और मानवता की सेवा के लिए जन सहयोग आवश्यक है। हमारा दायित्व है कि हम अपने आदशोर्ं के लिए काम करें तथा विकास कायोर्ं को प्राथमिकता दें ताकि आने वाली पीढ़ियां हमसे प्रेरणा ले सकें।
उन्होंने कहा कि गोवंश की सेवा करना पुण्य का काम है। नंदी शाला के निर्माण से गौवंश का समुचित देखभाल के साथ संरक्षण हो सकेगा। इस नंदीशाला के निर्माण के लिए रतनगढ़ नागरिक परिषद के सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए हम सभी उनकी प्रशंसा करते हैं। परिषद का अपनी जन्मभूमि के प्रति यह लगाव देखकर बहुत अच्छा महसूस होता है। रिणवां ने कहा कि हमें ईश्वर के आशीर्वाद से मनुष्य जन्म प्राप्त हुआ है, इसलिए हम सब अच्छे भावों से अपनी मेहनत की कमाई से मानवता व प्रकृति की सेवा करें।
पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि नंदी शाला के निर्माण से निराश्रित गोवंश के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सकेगा। साथ ही निराश्रित पशुओं के साथ दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी तथा दुर्घटनाओं में जन हानि से भी बचाव होगा। उन्होंने कहा कि रतनगढ़ की धरा पर यह अभूतपूर्व काम है। हम रतनगढ़ की जनता की ओर से सहयोगियों का आभार प्रकट करते हैं। भामाशाहों व प्रबुद्धजनों के सहयोग से गंभीर समस्या का समाधान हो सकेगा तथा इस पुनीत कार्य में प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी भरपूर सहयोग मिला है। क्षेत्र के लिए यह सराहनीय काम है।
चंद्र प्रकाश सैनी ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिला गौशाला नोडल अधिकारी डॉ निरंजन चिरानिया ने ब्लॉक नंदीशाला जनसहभागिता योजनांतर्गत नंदीशाला निर्माण प्रक्रिया व नंदीशाला निर्माण की जानकारी दी।
इस अवसर पर इस अवसर पर भामाशाह शुभकरण बैद ने पशुपालन विभाग को गौ सेवा के लिए वाहन भेंट किया तथा अतिथियों ने हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाभियान अंतर्गत सघन वृक्षारोपण किया।
जिला कलक्टर सत्यानी, विधायक गोदारा, पूर्व मंत्री रिणवां, पूर्व विधायक महर्षि, भामाशाह शुभकरण बैद सहित अन्य ने पौधरोपण किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी अमित कुमार वर्मा, तहसीलदार गिरधारी सिंह, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, पवन तोषावड़, वैद्य बालकृष्ण सोनी, कुनाल व्यास, लक्ष्मीनारायण प्रजापति, चंद्रप्रकाश धानुका, पवन सोनी, अंबिका हरित, संजय मारोठिया, शिवप्रकाश, विश्वनाथ शर्मा, बालकृष्ण गोस्वामी, लक्ष्मीनारायण, मनीष, श्याम, रवि इंदौरिया, हीरालाल, विनोद, गोपाल, मनोज, देवकीनंदन सोनी, जयकुमार शर्मा, अंजनी कुमार चोटिया, कुलदीप चौधरी, ललित चौधरी, संतोष पारीक, सानिवि एईएन रामनिवास शर्मा, कन्हैयालाल चौमाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button