चुरूताजा खबर

पब्लिक रिलेशन्स एण्ड अलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की नई कार्यकारिणी का गठन

कुमार अजय प्रसार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष

चूरू, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों के संगठन पब्लिक रिलेशन्स एण्ड अलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) की नई कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को जयपुर में हुआ। चूरू के सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय प्रसार के निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।मंगलवार को हुए चुनाव में मोतीलाल वर्मा संगठन के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके अलावा सुमन मानतुवाल उपाध्यक्ष, हरिशंकर आचार्य उपाध्यक्ष (क्षेत्रीय), वीरसेन महासचिव, हरिशंकर शर्मा सचिव, देवेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव और सोहन लाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। प्रसार की कार्यकारिणी के चुनाव में पिछले वर्ष की तरह ही गूगल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए जनसम्पर्क विभाग के मुख्यालय, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं जिलों में पदस्थापित जनसम्पर्क तथा सहायक सेवाओं के अधिकारियों ने ई-बैलेट के माध्यम से वोट दिया। प्रदेश में प्रसार द्वारा लगातार दूसरी बार चुनाव में ई-वोटिंग का प्रयोग किया गया। यह प्रक्रिया अत्यन्त सरल, सुविधाजनक एवं पूर्णतः गोपनीय है और इसमें वोटिंग का प्रतिशत भी काफी अधिक 97 प्रतिशत रहा। प्रसार के चुनाव की पूरी प्रक्रिया चुनाव अधिकारियों डॉ. आशीष खण्डेलवाल और गजाधर भरत ने ऑनलाइन सम्पन्न करार्ई। इसमें चुनाव की अधिसूचना से लेकर, मतदाता सूची के प्रकाशन, विभिन्न पदों के लिए नामांकन, चुनाव के लिए प्रचार और वोटिंग सब कुछ ऑनलाइन हुआ। सभी सदस्यों ने अपनी सुविधा के हिसाब से मोबाइल फोन, लैपटॉप अथवा कम्प्यूटर में लॉगइन कर वोटिंग की और वोटिंग पूरी होने के बाद मात्र 2 मिनट में परिणाम घोषित हो गया। कुल सात पदों में से छह पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ और अध्यक्ष पद के लिए मत विभाजन हुआ। प्रसार की कार्यकारिणी के चुनाव के अवसर पर अलका सक्सेना, अरुण जोशी, श्रवण मेहरड़ा, लीलाधर दौचानियां, विजय खंडेलवाल, छोटूलाल जीनगर, देवेन्द्र सिंह, सीताराम राही, वीर सेन, आशीष जैन, हरिशंकर शर्मा सहित जनसम्पर्क सेवा के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button