चुरूताजा खबर

महामारी से जागरुक करने के लिए हर गांव में लगेेंगे स्वास्थ्य मित्र

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए अधिकारियों को किया सम्बोधित

चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोरोना से मृत्यु दर नगण्य हो, राज्य सरकार इस अवधारणा के साथ काम कर रही है। लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए हमने गांव-ढाणी, मोहल्ले तक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया है। साथ ही अब हम हर गांव में स्वास्थ्य मित्र लगाने जा रहे हैं, जो लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने और बचाव में अहम भूमिका निभाएंगे। गहलोत आज बुधवार को वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए कोरोना को लेकर राज्य मंत्री परिषद के सदस्यों, प्रभारी सचिव, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड अधिकारी, सीएमएचओ, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के साथ ही उपखण्ड एवं तहसील स्तर के अन्य अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। चूरू जिला मुख्यालय स्थित जन सुविधा केंद्र से जिला कलक्टर संदेश नायक, एसपी तेजस्वनी गौतम, सीईओ आर एस चैहान, एसीईओ डाॅ नरेंद्र चैधरी, सीएमएचओ डाॅ बीएल सर्वा, पीएमओ डाॅ गोगाराम, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, प्रोग्रामर नरेश छिंपी तथा ब्लाॅक मुख्यालयों से उपखंड अधिकारियों ने वीसी में शिरकत की। वीसी में मुख्यमंत्री ने कहा कि अनलाॅक के तहत अनुमत गतिविधियों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे उपायों की कड़ाई से पालना करनी होगी। तभी हम इस महामारी को फैलने से रोक पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें जन चेतना लाकर और नियमों की कड़ाई से पालना करवाकर लोगों की आदतों को बदलना होगा। गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में एक्टिव केसेस की संख्या में बढ़ोतरी के बावजूद हमने अच्छे प्रबंधन से कोरोना संक्रमित रोगियों के दोगुना होने की दर तथा मृत्यु दर को राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर रखा है। अन्य राज्य भी कोरोना संक्रमण रोकने के हमारे प्रयासों को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए हमें समझाइश और सख्ती, दोनों अप्रोच के साथ काम करना होगा। तभी हम अनलाॅक के इस समय में भी लाॅकडाउन की तरह ही कोरोना के प्रसार को रोकने में कामयाब हो पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जागरूकता अभियान में जनप्रतिनिधियों की विशेष भूमिका है। प्रभारी मंत्रियों के बाद अब विधायकगण भी अपने-अपने क्षेत्रा में 5 दिन तक लोगों को जागरूक करने में सहभागिता निभाएं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि एक्टिव सर्विलांस का जो बेहतर काम लाॅकडाउन के समय में हुआ था, अब अनलाॅक-2 में भी घर-घर सर्वे के इस काम को फिर से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनचेतना के लिए इतना व्यापक अभियान संचालित करने वाला राजस्थान पहला राज्य है। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि जिन जिलों में प्रवासी श्रमिक अधिक संख्या में आए हैं, वहां रैंडम टेस्टिंग की रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने बूथ लेवल कमेटियों को और अधिक सक्रियता से कार्य करने पर बल दिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप ने अनलाॅक-2 के तहत जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि कोरोना को लेकर नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि कार्यवाही के दौरान किसी को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 8 लाख 24 हजार सैम्पल लिए गए हैं। प्रदेश में 18 हजार 92 व्यक्ति संक्रमित पाए गए, जिनमें से 78.7 प्रतिशत ठीक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना से निपटने के लिए 1 लाख बेड की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग सुबोध अग्रवाल, राज्य भंडारण निगम के सीएमडी पीके गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, शासन सचिव आयुर्वेद गायत्री राठौड़, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button