ताजा खबरसीकरहादसा

यमराज बन कर दौड़ रही है लोकपरिवहन बसे

प्रशासन के हाथ से हुई बेकाबू, करीब 50 यात्रियों की जान सांसत में आई

खण्डेला, [आशीष टेलर ] प्रशासन के हाथ से दिनोदिन बेकाबू होती जा रही लोक परिवहन बसें सड़क पर रोज यमराज बन कर दौड़ रही हैं। शनिवार दोपहर 3 बजे कोटड़ी लुहारवास में झुंझुनू से जयपुर की ओर जाने वाली एक लोकपरिवहन बस साइड से आ रहे एक डम्पर से जा भिड़ी। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया लेकिन बस में सवार करीब 50 यात्रियों की जान सांसत में आ गयी थी। प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार बस की रफ़्तार काफी ज्यादा थी जिसके कारण ड्राइवर ने आगे से तो बस को बचा लिया लेकिन बस साइड से डम्पर से जा भिड़ी। भिड़ंत को कुछ सवारियो को मामूली चोटे भी आयी हैं। गौरतलब है की जयपुर झुंझुनू रुट अधिक व्यस्त हैं जिसके कारण इस रुट पर अधिक संख्या में इन बसों का संचालन होता है, लेकिन ये लोग नियमों को ताक पर रख कर आबादी क्षेत्रो में भी 120 किमी से अधिक रफ़्तार में बसों को दौड़ाते हैं। घटना के बाद मौके पर जमा हुए ग्रामीणो ने भी इसका विरोध जताया है, ग्रामीणो का कहना है कि कई बार बस ड्राइवरो को अवगत कराया गया है लेकिन ये लोग बदतमीजी से बात करते है और इसी प्रकार आये दिन हादसों को न्योता देते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button