चुरूताजा खबर

राज्य सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए संवेदनशील – शर्मा

लाभ पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे, दिव्यांगों से रूबरू हुए विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा

विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार अंतर्गत भानीपुरा, सरदारशहर और रतनगढ़ तहसील मुख्यालयों पर हुए शिविर

चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से चल रहे ‘विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392‘ के अंतर्गत शनिवार को जिले के भानीपुरा, सरदारशहर एवं रतनगढ़ तहसील मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगों को लाभान्वित किया गया। राज्य सरकार की ऎसी पहल और शिविर में मिले लाभ से दिव्यांगों की आंखों में कृतज्ञता और प्रसन्नता नजर आई। दिव्यांगों की समस्याएं सुनते हुए विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए संवेदनशील है तथा प्रत्येक दिव्यांग तक पहुंचकर उसकी समस्याओं के समाधान और योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

सरदारशहर एवं भानीपुरा में आयोजित विशेष योग्यजन शिविरों में नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी, मधुसुदन राजपुरोहित, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, तहसीलदार नितीशकांत, नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक सहित अनेक विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, दिव्यांगजन एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। दिव्यांगजन आयुक्त ने दिव्यांगजनों हेतु संचालित अनेक लाभकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों से उनकी सीट पर जाकर एक-एक दिव्यांगजन से उनकी समस्याएं पूछी तथा मौके पर ही समस्याओं का समाधान करवाया। आयुक्त शर्मा ने शिविर में 10 से अधिक लोगों को ट्राई साईकिल एवं व्हीलचेयर वितरित की। आयुक्त के निर्देशों की पालना में उपखण्ड अधिकारी, सरदारशहर ने मौके पर ही आदेश जारी कर सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में रैम्प बनाने तथा प्रत्येक कार्यालय में दिव्यांगजनों हेतु व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने एवं दिव्यांगजनों की परिवेदनाओं को शीघ्र निस्तारण करने के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आदेश जारी किये। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रतनगढ़ ने भी सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को आदेश जारी कर सभी वंचित विशेष योग्यजनों के परिवारों को 30 अक्टूबर 2022 तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़वाने के निर्देश प्रदान किये ताकि इन परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके। शिविर में आयुक्त ने एक विशेष योग्यजन को स्वरोजगार हेतु एक लाख रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया तो लाभार्थी का चेहरा खिल उठा। इस शिविर में विशेष योग्यजन आयुक्त ने विशेष योग्यजनों के लिए राज्य सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया एवं बताया कि दिव्यांग कल्याण कार्य के लिए किसी प्रकार के बजट की कमी नहीं रहने दी जायेगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392 के तहत 16 अक्टूबर रविवार को सवेरे 9.30 बजे सुजानगढ़, दोपहर 1 बजे बीदासर तथा शाम 4 बजे चूरू में शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा स्वयं उपस्थित रहकर दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

Related Articles

Back to top button