चुरूताजा खबर

पुलवामा के शहीदों को देश भक्ति गीत एवं कविताओं से दी श्रद्धांजलि

मूनलाईट सिनेमा हॉल में संगीत साधना संस्थान द्वारा रविवार को पुलवामा के शहीदों को देश भक्ति गीत एवं कविताओं से श्रद्धांजलि दी गई। भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर शुरू हुए कार्यक्रम में करगिल युद्ध के शहीद विनोद कुमार कटेवा के पुत्र प्रीतम कटेवा का शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा अभिनंदन किया गया। सौरभ लाटा, निखिल सोनी ने देशभक्ति कविताएं प्रस्तुत की। मुकेश रावतानी ने बताया कि किरण शर्मा ने -ए मेरे वतन के लोगों.., कोमल शर्मा ने- मेरा रंग दे बसन्ती चोला.., शंकर माहेश्वरी-संदीप सोनी ने -मैं रहूं ना रहूं भारत ये रहना चाहिए, यंग्स क्लब के सचिव गिरधर शर्मा ने-वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा.. संस्थान टीम ने ग्रुप में हर कर्म अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए.. सहित अनेक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातर्म के जयकारे गूंजते रहे। राष्ट्रगान से शुरू हुए कार्यक्रम को कैप्टन हनुमान चंदेलिया, समाजसेवी पवन तोदी ने सम्बोधित करते हुए अमर बलिदानी शहीदों को याद किया। कार्यक्रम में ऑर्गन पर कमल बिहानी, ढ़ोलक पर मौसीम, ऑक्टोपेड पर रियाज ने कलाकारों के साथ संगत की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button