झुंझुनूसीकर

पुलवामा के वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि

वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें- शर्मा

श्रीमाधोपुर,(महेंद्र खडोलिया) कस्बे के स्टेप बाई  स्टेप इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के साथ उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता, बीसीएमओ डॉ जेपी सैनी, परिवहन निरीक्षक रींगस दिनेश शर्मा , थाना प्रभारी रंगलाल  , एडवोकेट हरी प्रसाद गुप्ता  , पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी साधुराम सैनी के सानिध्य में पुलवामा के वीर शहीदों को मौन धारण कर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। संस्था निदेशक महेश सैनी ने बताया की कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक रींगस द्वारा वाहन चलाते समय  सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। टू-व्हीलर पर  दोनों सवारियों को हेलमेट अवश्य पहना चाहिए। वही सरकारी कर्मचारियों जो भी अधिकारी  आमजन से अपील की है कि  रास्ते में कभी भी  साधन खड़ा न करें  वह जगह मिलने पर  जगह पर ही  वाहन को  खड़ा करें  आदि  की सड़क सुरक्षा हेतु बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सर्व समाज श्रीमाधोपुर के द्वारा मां सावित्री बाई फुले जयंती पर आयोजित विशाल ऐतिहासिक रक्तदान शिविर के रक्त दाताओं को हेलमेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा के वीर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए देश सुरक्षा के लिए बच्चों को प्रेरित किया । बीसीएमओ डॉ जेपी सैनी ने ऐतिहासिक रक्तदान शिविर 1003 यूनिट रक्त संग्रह करने पर आयोजक मंडल एवं रक्त दाताओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सुरेश सैनी एसएस मोटर ड्राइविंग स्कूल, रामोतार सैनी , संजय बिजारणिया , रमेश सैनी,  अशोक सोनी जय हो क्लब , सुरेश सैनी, एडवोकेट सुरेश ,  राजू बागवान , महेंद्र अग्रवाल , अशोक सैनी जाजोद , आयुष्मान रेडी टू हेल्प ग्रुप , रवि प्रकाश सैनी , बजरंग प्रजापति , बनवारी  सैनी,  अनीषा गुप्ता सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय स्टाफ सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे स्कूल प्राचार्य नरेंद्र सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button