ताजा खबरसीकर

पुलवामा में शहीद हुए राजस्थान के 5 जवानों के घर जाकर दी आर्थिक सहायता

पूर्व सैनिक संगठन एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुलवामा में शहीद हुए राजस्थान के 5 जवानों के घर जाकर आर्थिक सहायता देने की श्रंखला में जयपुर जिले के शाहपुरा तहसील के ग्राम गोविंदपुरा बासड़ी के शहीद हुए रोहिताश लांबा के घर जाकर शहीद वीरांगना मंजू जाट को एक लाख इकहतर हजार एक सौ इकहतर (1,71 ,171) रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की | पूर्व सैनिक संगठन एवं अन्य सामाजिक संगठन सीकर से गए दल में महरिया फाउंडेशन सीकर के डायरेक्टर बी एल मील,शहीद वेलफेयर सोसाइटी सीकर के अध्यक्ष रामदेव राम बिजारणिया, वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री व पूर्व सैनिक मदन लाल गढ़वाल ,पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सचिव मामराज भूरिया,गौरव सेनानी शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री उमेद सिंह धायल,पूर्व सैनिक सेवा परिषद के उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल रणवा व गौरव सेनानी शिक्षक संघ के संगठन मंत्री व पूर्व सैनिक जयपाल सिंह शेखावत ,अरूण कुमार, जय कुमार, हरिप्रसाद शर्मा, सुजल सैनी ,व जुबेर अली ने घर जाकर शहीद रोहिताश लांबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी | पूर्व सैनिक संगठन के मदन गढ़वाल ने बताया कि एक नई पहल की शुरुआत हेतु एकत्रित की गई आठ लाख पचपन हजार धनराशि मे़ महरिया फाउंडेशन सीकर के संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया एवं अध्यक्ष पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया द्वारा 5 लाख, धोद विधायक परसराम मोरदिया द्वारा एक लाख,नवजीवन शिक्षण संस्थान व कौटिल्य एकेडमी के निदेशक शंकर लाल बगड़िया द्वारा एक लाख ग्यारह हजार,भगत सि़ह सोसियलिसट रिपब्लिक अशोसियेशन सीकर द्वारा 45369,कैलाश धूत 25000 ,देवी सिंह कुड़ी ने 11000 ,जगदीश फौजी ने 11000, मोहम्मद याकूब बहलीम 21000 ,मोहम्मद अब्दुल गफार पवार 25000 , चांद का मुगल ने दो हजार रुपए सहित कुल 8 लाख पचपन हजार रुपए एकत्रित हुए थे | जिसमे़ से राजस्थान के प्रत्येक शहीद परिवार को 1,71,171 रूपये दिये जायेंगे |

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button