झुंझुनू श्री खेमी शक्ति मंदिर में 1 सितंबर को
झुंझुनू, प्रातः 9 बजे गो भक्त उद्योगपति मुंबई प्रवासी रमाकांत टीबड़ेवाला द्वारा रोहा ग्रुप मुंबई एवं जेजेटी मेटा स्कूल प्राइवेट लिमिटेड (संस्कार केंद्र) के सौजन्य से चार गौ माता (पुंगनुर) एवं एक नंदी जो की बहुत ही उच्च नस्ल के माने जाते हैं टीबड़ेवाला द्वारा श्री गोपाल गौशाला को गौदान किए जाएंगे। इस नस्ल में माना जाता है कि काले रंग की गाय व बछड़ा श्री गोपाल कृष्ण के प्रतीक होते हैं इनको शुभ माना जाता है यह नशल बहुत ही दुर्लभ होती है
जानकारी देते हुए श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं सचिव नेमी अग्रवाल ने बताया कि कटरावुलापल्ली आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के जग्गमपेटा मंडल एक गाँव से उपरोक्त गोवंश गौ भक्त श्रीमान रमाकांत टीबडेवाला ने भीजवाया है जो की झुंझुनू आने पर 1 सितंबर 2024 को श्री खेमी शक्ति मंदिर में विधि विधान के साथ इनकी पूजा अर्चना के साथ श्री गोपाल गौशाला को उनकी ओर से सुपुर्द किया जाएगा इस कार्यक्रम में झुंझुनू शहर के सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे
धार्मिक दृष्टि कोण:-
पुंगनूर गाय “धेनुनाम अस्मि कामधुक” (भगवद गीता 10.28) अर्थ: गायों के बीच मैं इच्छा-पूर्ति करने वाली गाय हूं। यहाँ भगवान कृष्ण कामधेनु के रूप में प्रकट हुए हैं, दिव्य, इच्छा-पूर्ति करने वाली गाय। कामधेनु, जिसे सुरभि के नाम से भी जाना जाता है, को वैदिक पाठ में सभी गायों की माँ के रूप में वर्णित किया गया है।