देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की
सीकर, सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के दरबार में रविवार को दोपहर में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पहुंचकर बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवा कर,पूजा अर्चना कर देश- प्रदेश खुशहाली की मंगल कामना की।श्री श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान ने श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर व श्याम प्रतीक चिन्ह देकर राज्यपाल का सम्मान किया।
नीमकाथाना एडीएम अनिल कुमार महला, उपखंड अधिकारी दातारामगढ़ राजेश कुमार मीणा, रींगस डीवाईएसपी सुरेंद्र सिंह,थानाधिकारी खाटू श्याम जी रिया चौधरी, रींगस थाना अधिकारी हिम्मतसिंह, नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक विरेन्द्र सिंह चंदेलिया सहित अधिकारियों ने राज्यपाल की अगवानी की। दर्शन के बाद राज्यपाल जीणमाताजी के दर्शन के लिए रवाना हो गए। पंजाब के राज्यपाल पुरोहित दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर सीकर जिले में है। दो दिवसीय यात्रा के दौरान राज्यपाल पुरोहित खाटूश्यामजी में श्याम दर्शन,जीण माताजी दर्शन, खंडेला के नरसिंह मंदिर दर्शन व शाकंभरी माता के दर्शन के बाद रविवार को सीकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगेl