चुरूताजा खबरहादसा

जोहड़ में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

परिवार की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदार शहर तहसील क्षेत्र में बह दुखद खबर सामने है । तहसील के गांव कल्याणपुरा पुरोहितान में रविवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक ही परिवार के 3 बच्चों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। वहीं घटना में एक बच्ची बच गई। सूचना पर उपखंड अधिकारी पवन कुमार जांगिड़ और एसआई माणकलाल डूडी पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली, लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव को जोहड़ से बाहर निकलवाया गया। एसआई माणकलाल डूडी ने बताया कि जोहड़ में बच्चों के डूबने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो तीन बच्चे जोहड़ में डूबे हुए थे ग्रामीणों के सहयोग से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकलवा लिया गया है।उन्होंने बताया कि हरिभगत उम्र 13 साल पुत्र श्रवण कुमार सुथार, नानी उम्र 12 साल पुत्री लालचंद सुथार और अपने ननिहाल आई आलसर ढढेरू निवासी आरजू उम्र 12 साल पुत्री करणीराम सुथार तीनों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि एक बच्ची अंजलि जो इनके साथ नहाने गई थी लेकिन जोहड़ में नहीं उतरी इस कारण बच गई। अंजलि जब बच्चों को डूबते हुए देखकर चिल्लाई तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बच्चों के डूबने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण लल्लाई जोहड़ी के पास एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों बच्चों के शव को निकलवा लिया गया है। वही एसआई माणकलाल डूडी के अनुसार परिजनों ने किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया और पोस्टमार्टम करवाने से भी इंकार कर दिया। हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई और पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले हैं। वही मृतक चचेरे भाई-बहन हरिभगत और नानी का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। और अपने ननिहाल आई आरजू का अंतिम संस्कार उसके गांव आलसर में किया जाएगा। वहीं इस दुखद घटना पर प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने भी पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button