ताजा खबरसीकर

प्रबंधक यातायात बीरमाराम को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीरमाराम की चेकिंग प्रणाली की सराहना पूरे राजस्थान में रहती हैं

सीकर, [प्रदीप सैनी ] राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीकर आगार के प्रबंधक यातायात बीरमाराम का कार्यकाल सराहनीय रहा हैं। कार्य को देखते हुए मुख्यालय ने बीरमाराम को बड़ी जिम्मेदारी के साथ दिल्ली आगार में पोस्टिंग दी हैं। बीरमाराम की चेकिंग प्रणाली की सराहना पूरे राजस्थान में रहती हैं। बीरमाराम फलौदी, झालावाड़, टोंक व डिपो के बाद सीकर डिपो में प्रबंधक यातायात के पद कार्यरत रहे हैं। इनके कार्यकाल के दौरान चारों डिपो राजस्थान में प्रथम रहे और अब दिल्ली आगार में अपनी सेवाएं देंगे। दिल्ली आगार के लिए शनिवार को रिलीव कर दिया गया हैं। सीकर डिपो के 18 महिनों के कार्यकाल के दौरान 8 करोड़ से अधिक का राजस्व अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं। बीरमाराम दिल्ली जाने वाली लंबी रूट की सभी गाड़ियों का निरीक्षण करेंगे और राजस्व रिसाव रोकने के साथ-साथ दिल्ली आगार की संचालन व्यवस्था भी संभालेंगे। बीरमाराम कोरोना काल के दौरान सराहनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं। सीकर में कार्यकाल के दौरान हाईएस्ट लोड फैक्टर 122% रहा है जो एक आने वाले प्रबंधक यातायात के लिए बड़ी चुनौती होगी।

Related Articles

Back to top button