पिलानी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में गोली चलने से युवक घायल
गांव बनगोठडी में जमीन को लेकर चल रहा है विवाद
बनगोठडी खुर्द निवासी रवि कुमार उर्फ छोटिया पुत्र नरेन्द्र सिंह जाट हुआ घायल
झुंझुनू, पिलानी थाना क्षेत्र के गांव बनगोठडी में जमीनी विवाद को लेकर कल सुबह हुए हमले में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। गोली लगने से बनगोठडी खुर्द निवासी रवि कुमार उर्फ छोटिया पुत्र नरेन्द्र सिंह जाट घायल हो गया। घायल का कस्बे के बिरला सार्वजनिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि बनगोठडी से काजी गांव को जाने वाले रास्ते पर रवि कुमार का खेत है । रवि कुमार अपने खेत में ही मकान बना कर रहता है। रविवार सुबह रवि अपने खेत में बंधी गाय को दूसरे स्थान पर बांधने के लिए गाय के पास जा रहा था। इसी समय खेत के कांकड में पहले से घात लगा कर बैठे रवि कुमार का ताऊ राजकुमार उर्फ राजपाल ने रवि कुमार पर अपनी लाईसेंस शुदा बंदूक से फायर कर दिया। बंदूक से निकली गोली रवि कुमार के बांए हाथ में कोहनी से नीचे के भाग में आर पार होगई तथा गले के पास में बांई तरफ घाव करते हुए आगे निकल गई। घटना से घबराए रवि के परिजन उसे गंभीर अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में रवि का उपचार चल रहा है।चिकित्सकों ने उस हालत ठीक बताई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राजकुमार उर्फ राजपाल को गिरफ्तार कर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। इस सम्बध में घायल रवि कुमार उर्फ छोटिया ने पुलिस में अपने ताऊ राजकुमार के खिलाफ जान स मारने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है। वही आपकी जानकारी के लिए बतादे कि परिवार में जमीन को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है। आरोपी राजकुमार उर्फ राजपाल घायल रवि कुमार के पिता नरेन्द्र सिंह तथा मीर सिंह तीन भाई है। मीर सिंह अविवाहित था जिस की पिछले दिनों मौत हो। मीर सिंह के हिस्से की चालीस बीघा जमीन है। इसी जमीन को लेकर विवाद बना हुआ है। मीर सिंह के हिस्से की दस बीघा जमीन नरेन्द्र के पास है। जबकि तीस बीघा जमीन राजकुमार उर्फ राजपाल के पास है। नरेन्द्र तथा राजकुमार में इस तीस बीघा जमीन को लेकर विवाद बना हुआ है।