भाजपा ने बुलाया बंद
स्थानीय नगरपरिषद द्वारा किए जा रहे वार्डों के पुनर्सीमांकन के विरोध में भाजपा ने बंद बुलाया। जिसके समर्थन में सुजानगढ़ के सारे मुख्य बाजार बंद रहे। वहीं गांधी चौक, घंटाघर, स्टेशन रोड़ आदि बाजारों में कार्यकर्ताओं ने बाजारों में खुली हुई कुछ दुकानों को बंद करवाया और नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में बाजारों से होते हुए रेलवे बस स्टेंड पहुंचे। जहां पर रेलवे बस स्टैंड व्यापार संघ द्वारा बाजार बंद का विरोध करते हुए बाजारों को खुला रखने का आह्वान किया गया था, लेकिन ज्योंहि भाजपा प्रदर्शनकारी बस स्टेंड पहुंचे तो सभी प्रतिष्ठान स्वत: ही बंद हो गये। यहां संभावित टकराव की स्थिति को देखते हुए एएसपी सीताराम माहिच, डीएसपी नरेंद्र कुमार, सीआई मुस्ताक खां के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात था। वहीं कुछ कांग्रेस नेता भी यहां पहुंचे और बाजारों को खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन भाजपा नेता सडक़ पर बैठकर नारेबाजी करने लगे, जिसके चलते प्रतिष्ठान बंद हुए ही रहे। रेलवे बस स्टेंड व्यापार संघ के अध्यक्ष दिनेश पीपलवा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के निकलते ही दुकानें फिर से खुल गई। प्रदर्शन करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ता पुलिस की मौजूदगी में गांधी चौक पहुंचे हैं, जहां पर नगरपरिषद आयुक्त के खिलाफ धरना दिया जा रहा है। धरने को भाजपा नेता बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, गणेश मंडावरिया, नरेंद्र गुर्जर, नवरतन पुरोहित, कमल दाधीच आदि नेताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान अनेक भाजपा कार्यकर्ता धरने पर मौजूद रहे। उसके बाद पुलिस थाने में मौजद उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर सुजानगढ़ में नियम विरूद्ध हो रहे पुनर्सीमांकन को रोककर 2021 की जनगणना के बाद किये जाने, वार्ड गठन एंटीक्लॉक वाईज करने, सिवरेज योजना के तहत तोड़ी गई सडक़ों को सही करवाये जाने, बस स्टेंड पर तोड़े गये शौचालय के जिम्मेदार लोगों से पैसा वसूलने, भारत माता चौक पर हाई मास्क लाईट लगवाये जाने, गेनाणी खुदाई कार्य में अनियमितता की जांच किये जाने, कचरा संग्रहण के नाम पर प्रस्तावित कर नहीं लगाये जाने की मांग की। जिस पर उपखंड अधिकारी ने जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।