नीमकाथाना में
डबल अंडरपास, पुलिया के दोनों तरफ सर्किल एवं पुलिया के विस्तार को लेकर संघर्ष समिति का 29वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। यज्ञ में आहुतियां डालकर जल्द से जल्द मांगो को मनाने को लेकर कामना की। समिति ने पुलिया के दोनों तरफ महिलाओं द्वारा 15 जुलाई को जाम लगाने के लिए प्रशासन को चेतावनी दी थी। जिस पर आज उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा व कोतवाली थानाधिकारी राजेन्द्र यादव धरना स्थल पहुंचे। उपखंड अधिकारी ने समिति के लोगों से सडक़ जाम न लगाने का आग्रह कर कहा कि प्रशासन अपने स्तर जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण करने का प्रयास किया जा रहा है। समिति संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि समिति का सडक़ जाम करने का प्रस्ताव ले रखा था जिस पर प्रशासन ने धरना स्थल पर पहुंचकर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिस पर समिति ने सडक़ जाम के प्रस्ताव को स्थगित कर दिया। 17 जुलाई को समिति का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली रेलमंत्री पीयूष गोयल से मिलकर डबल बॉक्स डलवाने के लिए वार्ता कर ज्ञापन दिया जाएगा।