चुरूताजा खबर

शिक्षकों का डिजिटल शिक्षा प्रशिक्षण तकनीकी क्रांति – राठौड़

सरकारी विद्यालयों के आईसीटी लैब प्रभारी कंप्यूटर अनुदेशकों एवं शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ

चूरू, जिला मुख्यालय स्थित डाईट के शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग द्वारा शुक्रवार को सरकारी विद्यालयों के आईसीटी लैब प्रभारी कंप्यूटर अनुदेशकों एवं शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण (द्वितीय बैच) प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर डाईट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़ ने कहा कि शिक्षकों का डिजिटल शिक्षा प्रशिक्षण शिक्षण क्षेत्र में तकनीकी क्रांति है। डिजिटल शिक्षा के माध्यम से शिक्षा में नवाचारों को बढ़ावा देना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य है। डिजिटल शिक्षा विद्यार्थियों को किसी भी समय किसी भी स्थान पर सीखने में संलग्न होने की स्वतंत्रता प्रदान करती है। प्रभागाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि शिक्षकों को नवीनतम शिक्षा प्रौद्योगिकियों का प्रयोग करने और आईसीटी लैब की समुचित उपयोगिता हेतु सक्षम बनाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया है।

इस अवसर पर राज्य संदर्भ व्यक्ति उप प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने संभागियों को आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास, वर्चुअल लैब्स, डिजिटल सामग्री निर्माण, भंडारण एवं प्रसार की नवीनतम तकनीकियों से अवगत करवाया। एसआरजी सुनील शर्मा ने अभ्यास सत्र के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा डिजिटल शिक्षा क्षेत्र में किए गए नवाचार जैसे दीक्षा, स्वयंप्रभा, स्वयं, पीएम ई-विद्या,ई-कक्षा, ई-ज्ञान मिशन स्टार्ट असेसमेंट पोर्टल की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ सत्यनारायण स्वामी व हंसराज मीणा ने भी विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button