कल पूल में नहाने गए 16 वर्षीय किशोर की करंट लगने से हुई थी मौत
झुंझुनू, झुंझुनू शहर में कल वॉटर पूल में करंट लगने से हुई किशोर की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आज परिजन एवं बड़ी संख्या में लोग मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। वार्ड पार्षद अजमत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि कल झुंझुनू शहर में स्थित दीप वॉटर पूल एंड रेस्टोरेंट में हुए हादसे में एक 16 वर्षीय किशोर को अपनी जान गंवानी पड़ी थी । मुबारिक पुत्र इसाक निवासी वार्ड नंबर 20 दीप वॉटर पूल में अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था और पानी में करंट आने से उसकी मौत हो गई। पार्षद का कहना था यह घोर लापरवाही से जुड़ा हुआ मामला है। अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र को इस हादसे में जान गंवानी पड़ी है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे मौत के कारखानों को बंद किया जाना चाहिए। हमारी मांग है कि बच्चे को इंसाफ मिले कल किसी और के बच्चे के साथ ही हादसा हो सकता है। कमाई के नाम पर स्विमिंग पूल चल रहे इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन से मांग है इसको सीज किया जाए और मालिक के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए। बच्चों के परिजनों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। यदि हमारे मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम धरने पर बैठे हुए हैं बॉडी नहीं लेंगे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू