ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

पुराने नीम के पेड़ और चबूतरे को तोड़ने पर बैठक आयोजित

श्री देवनारायण मन्दिर के पास स्थित

कस्बे में पलसाना रोड पर स्थित नर्सरी भूमि में

खण्डेला, (अरविन्द कुमार) सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में पलसाना रोड पर स्थित नर्सरी भूमि में देवनारायण का मंदिर स्थित है। तहसील प्रशासन द्वारा वहाँ पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान श्री देवनारायण मन्दिर के पास स्थित पुराने नीम के पेड़ और चबूतरे को भी मंगलवार को तोड़ दिया गया था। जिसको लेकर श्री देवनारायण समिति के सदस्यों ने इसका विरोध किया। बुधवार को इस मामले को लेकर मन्दिर के निकट बैठक आयोजित की गई। जिसमे यह निर्णय लिया गया कि गुरुवार को सर्वसमाज के लोग सुबह ग्यारह बजे एकत्रित होंगे और तहसील प्रशासन से इस मामले को लेकर वार्ता की जाएगी। मन्दिर की भूमि नही छोड़ने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। श्री देवनारायण समिति खण्डेला के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर ने बताया कि नर्सरी भूमि में गुर्जर समाज का करीब 350 वर्ष पुराना मन्दिर स्थित है। तहसील प्रशासन द्वारा मन्दिर के चबूतरे और पुराने नीम के पेड़ को जेसीबी द्वारा उखाड़ फेक दिया गया। जिसको लेकर गुर्जर समाज सहित सर्वसमाज में रोष व्याप्त है। गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे एक बैठक आयोजित की जाएगी और उसके पश्चात तहसीलदार से यह जानकारी प्राप्त की जाएगी कि किस कारण से मन्दिर के चबूतरे और पुराने नीम के पेड़ को हटाया गया। तहसील प्रशासन से मन्दिर की भूमि को छोड़ने की बात की जाएगी यदि प्रशासन नही मानता है तो इस मामले को लेकर तहसील के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button