जिला कलक्टर संदेश नायक ने डीबी जनरल जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डीबी जनरल जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां मिली खामियों पर नाराजगी जताई और तत्काल कमियां दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर पूर्व में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में अस्पताल में की गई तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना ओपीडी और आईसोलेशन वार्ड में स्पेसिफिक मास्क, हैंड सेनेटाइजर और स्टाफ को समुचित ढंग से प्रशिक्षित नहीं किए जाने को गंभीरता से लिया तथा पीएमओ डॉ गोगाराम व सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा को निर्देश दिए। सबसे पहले कोरोना ओपीडी पर पहुंचे जिला कलक्टर ने ओपीडी बाहर शिफ्ट नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि दिए गए निर्देशों की कड़ाई से पालना होनी चाहिए। कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार बहुत गंभीर है और किसी किस्म की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला कलक्टर ने इस दौरान बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में तैयारियों में खामी पाई और असंतोष जाहिर किया। जिला कलक्टर ने आइसोलेशन वार्ड में दस बैड लगाने के निर्देश दिए और दवाओं की समुचित व्यवस्था के लिए कहा। जिला कलक्टर ने आपातकालीन वार्ड की व्यवस्थाएं भी देखीं तथा आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के प्रोपर यूनिफॉर्म में नहीं होने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि कोरोना के लिए स्पेशल टीम बनाकर समुचित प्रशिक्षण दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि आपातकालीन वार्ड में भी प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना से जुड़े एहतियात को लेकर समुचित ढंग से प्रचार-प्रसार करें तथा अस्पताल में होर्डिंग आदि लगवाएं। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि वे जिलेभर में कोरोना वायरस संक्रमण को दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराएं और देखें कि किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं रहनी चाहिए। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सीताराम गोठवाल, प्रोफेसर (मेडिसिन) डॉ एफएच गौरी, डीआरसीएचओ डॉ सुनील जांदू, डीपीएम सहित संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सकगण मौजूद थे।