बाबा प्रयागनाथ महाराज की 56वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में
रतननगर,[शंकर कटारिया] कस्बे के सिद्धपीठ प्रयागनाथ आश्रम में बाबा प्रयागनाथ महाराज की 56वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में चल रहा तीन दिवसीय पुण्यतिथि महोत्सव आज बुधवार को सार्वजनिक भंडारे के साथ संपन्न हो गया। आज बुधवार को हुए सार्वजनिक भंडारे में रतननगर व थैलासर वासियो ने सहयोग किया। संत शिरोमणि रतिनाथ महाराज, संत शैलेंद्रनाथ, संत कैलाशनाथ, संत स्मृतिनाथ, संत पवननाथ सहित आस-पास क्षेत्र के सभी मठों के मठाधीश व संत समाज इस आयोजन में शामिल हुए। मंगलवार रात को जागरण हुआ, जिसमें शेखावाटी के प्रसिद्ध साधु संतो ने भजनों की अमृतवर्षा की तथा श्रद्धालु फूलों की बारिस कर रहे थे। गणेश वंदना से जागरण का आगाज किया।इसके बाद गायक कलाकार संत गुलाबनाथ संत विद्यानाथ, संत विकासनाथ महाराज, संत योगीनाथ, संत शिवनाथ महाराज, संत चीमा बाबा आदि संतो ने अपनी अमृतवाणी से एक से बढकर एक भजनों की शानदार प्रस्तुती दी। प्रयागनाथ आश्रम के महंत संत शिवनाथ महाराज ने सभी का आभार जताया। महोत्सव संयोजक महावीर प्रसाद झिखनाड़िया तथा अशोक कुमार झिखनाड़िया ने आगंतुको का स्वागत किया। आश्रम को फुलों व लाईट की रोशनी से सजाया गया। शवनाथ महाराज ने सभी का आभार जताया।
महोत्सव संयोजक महावीर प्रसाद झिखनाड़िया तथा अशोक कुमार झिखनाड़िया ने आगंतुको का स्वागत किया।