एकदिवसीय दांतारामगढ़ दौरा
स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया भी रहे मौजूद
दांतारामगढ़ [नरेश कुमावत ] परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कल बुधवार को दांतारामगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आए। उन्होंने इस दौरान दांतारामगढ़ क्षेत्रवासियों को अनेक सौगातें दी वही भाजपा पर जमकर बरसे। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह भी दौरे में साथ रहे। दांतारामगढ़ के चक गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि भाजपा देश की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा के बहकावे में नहीं आए और कांग्रेस का साथ दें। दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह ने परिवहन मंत्री से दांतारामगढ़ उपखंड मुख्यालय पर परिवहन विभाग का इंस्पेक्टर कार्यालय खोलने की मांग की जिसे मंत्री ने स्वीकार करते हुए दांतारामगढ़ में इंस्पेक्टर बैठाने की घोषणा मौके पर ही कर दी। जबकि परिवहन मंत्री खाचरियावास ने दांतारामगढ़ में मॉडल बस स्टैंड के लिए जगह तय कर बताने को कहा ताकि शीघ्र ही दांतारामगढ़ क्षेत्र में मॉडल बस स्टैंड भी खोला जाए। इस मौके पर ग्रामीणों ने सुरेरा से हरिद्वार वाया करड काकरा, डांसरोली सहित विभिन्न रोडवेज बसें चलाने की मांग भी रखी। इस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार नवंबर माह में करीब 11सौ बसों की खरीद करेगी और पूरे राजस्थान के गांव गांव में रोडवेज की बसें चलाई जाएगी । उन्होंने कहा कि दांतारामगढ़ में जो रोडवेज बसें चलाने की मांग की है उनको चाहे रोडवेज घाटे में भी रहे तो भी उन्हें शीघ्र चलाया जाएगा। इस मौके पर परिवहन विभाग के उप शासन सचिव पी डी पारीक, दांतारामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कजोड़ मल रेगर, पलसाना ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव खोखर, जिला परिषद सदस्य महेंद्र बुरड़क, सहकारी समिति के अध्यक्ष शंकर दयाल स्वामी सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधि गण कार्यक्रम में मौजूद रहे।