ताजा खबरसीकर

पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खण्डेला ने हजारों समर्थकों के साथ दिखाई ताकत

सीकर, दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खण्डेला ने हजारों समर्थकों के साथ ताकत दिखा दी है। जिसके साथ ही कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है। खण्डेला को भले ही पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। महादेव सिंह खंडेला सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। महादेव के घर हजारों समर्थक के साथ बैठक हुई थी और उन्होंने पहले ही कह दिया था कि पार्टी टिकट दे या ना दें वे चुनाव लड़ेगे। दिग्गज नेता महादेव सिंह खंडेला सीकर जिले की खंडेला विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे चुके हैं, 2008 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 2009 के चुनाव में उन्होंने सीकर से लोकसभा का चुनाव लड़ा और इस में विजयी हुए। सांसद बनने के बाद भी केंद्र में मंत्री भी बने, 2013 के चुनाव में उन्होंने खुद सांसद रहते हुए अपने बेटे गिर्राज सिंह को खंडेला को विधानसभा में टिकट दिलवाया लेकिन गिर्राज चुनाव नहीं जीत पाए। इस बार पार्टी ने महादेव सिंह का टिकट काट दिया और उनकी जगह सुभाष मील को मौका दिया। महादेव सिंह खंडेला की टिकट में यूथ कांग्रेस ने पेच फंसाया था, उनके सामने यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष मील को टिकट दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button