चिकित्साचुरूताजा खबर

पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने की मंत्री रघु शर्मा से मुलाकात

जिले की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर

चूरू, कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से मिलकर जिले की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। कांग्रेस के विधानसभा समन्यव जमील चौहान ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने चूरू के राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल की व्यवस्थाओं पर चर्चा के अलावा वार्ड नौ स्थित डिस्पेंसरी में शिशु रोग विशेषज्ञ व महिला चिकित्सक लगाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि उक्त डिस्पेंसरी छह वार्डों के बीच मे होने के कारण यहां मरीजों की संख्या पर्याप्त है। ऐसे में यहां बच्चों व महिलाओं के लिए चिकित्सक होना जरूरी है। हमीदा बेगम ने कहा डीबी अस्पताल की व्यवस्थाओ में सुधार की जरूरत है। प्रतिनिधिमंडल में विकास बेनीवाल, किसान कांग्रेस महासचिव विकास मील व छात्र नेता हेमंत सिहाग ने चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में सुझाव दिए।

Related Articles

Back to top button