चुरूताजा खबरशिक्षा

चूरू में एनसीसी डे मनाया

रविवार को टू राज बटालियन एनसीसी लोहिया कॉलेज के कैडेट्स की ओर से एनसीसी डे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रमुख व्यवसाय बालकृष्ण राजगढिय़ा, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कमल वशिष्ठ एवं सूबेदार मेजर यूके राय राजगढिय़ा ने क्रेडिट स्कोर संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी देश की दूसरी रक्षा पंक्ति है अत: एनसीसी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। डॉक्टर वशिष्ठ ने सकारात्मकता एवं अनुशासन के महत्व को बताया एवं लोहिया कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स की उनके विभिन्न कार्यों में भागीदारी विशेषकर स्वच्छता कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भागीदारी के लिए उनकी सराहना की। बालकृष्ण ने एनसीसी मुख्यालय चूरू में एक बोरवेल करवाने की घोषणा की एवं वाटर कूलर उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन दिया। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट हेमंत मंगल एवं लेफ्टिनेंट बीएल मेहरा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रतीक चिह्न देकर उनका आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी कैडेट्स एवं अन्य अधिकारी गणों को मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ भी दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button