पूर्व भाजपा सरकार के सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर ने आज झुंझुनू के सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि पूरे राजस्थान में हमने हमारी सरकार के वक्त शहीदों की प्रतिमाओं को स्थापित करने की घोषणा की थी जिसमें अब तक पूरे राजस्थान में लगभग 200 प्रतिमाओं को स्थापित किया जा चुका है और उनका अनावरण भी किया जा चुका है। वहीं पूरे राजस्थान में लगभग 1300 शहीदों की प्रतिमाओं को लगाने की बाजोर ने घोषणा की है। विधानसभा चुनाव से पहले चलाये गए इस अभियान पर कांग्रेस के प्रश्न उठाने पर कहा कि कुछ समय तक आचार सहिता के कारण इसमें व्यवधान आ गया था। आज भी हम शहीदों की मुर्तिया पूरे राजस्थान में लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। वही प्रेम सिंह बाजोर ने लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत करते हुए बताया कि अगर जनता चाहेगी तो वह झुंझुनू लोकसभा से चुनाव भी लड़ सकते हैं। खेतड़ी में आज हुई एक जनसभा में प्रेम सिंह बाजोर के समर्थन में खेतड़ी की जनता ने बाजोर को चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए।